Follow Us:

नए साल के पहले दिन मौसम ने दिल खुश कर दिया, पहाड़ों पर बर्फ के फाहे, मैदानों में बूंदाबांदी

➤ डलहौजी और भरमौर में दोपहर बाद गिरे बर्फ के फाहे

➤सूखे की मार झेल रहे इलाकों को संजीवनी

➤ लाहौल, रोहतांग, मणिमहेश समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात

➤ चंबा के मध्यम क्षेत्रों में हल्की बारिश से राहत


हिमाचल प्रदेश में नए साल का आगाज मौसम की खूबसूरती के साथ हुआ। पहाड़ी इलाकों में हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी ने लोगों का दिल खुश कर दिया। दोपहर बाद डलहौजी और भरमौर में बर्फ के हल्के फाहे गिरने लगे, जबकि चंबा के मध्यम क्षेत्रों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

रोहतांग में जैकेट-शर्ट उतारकर जश्न करते टूरिस्ट।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर लाहौल घाटी, कोकसर, अटल टनल रोहतांग, मणिमहेश और आसपास की ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हुई। हिमपात के चलते रोहतांग दर्रा की ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और गुलाबा से आगे जाने पर प्रतिबंध लगाया गया।

सुबह के समय ऊंची चोटियों पर हल्के फाहे गिरे, लेकिन दोपहर होते-होते कोकसर और अटल टनल के दोनों छोर में बर्फबारी तेज हो गई। इस दौरान नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर आनंद लेते नजर आए

रोहतांग में बर्फ के बीच मस्ती करते टूरिस्ट।

ताजा आंकड़ों के अनुसार रोहतांग दर्रा में 12 सेंटीमीटर, शिंकुला और कुंजुम दर्रा में 15-15 सेंटीमीटर, जांस्कर-समदो में 10 सेंटीमीटर, बारालाचा में 20 सेंटीमीटर और कोकसर में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

इसके अलावा चंबा जिले के पांगी क्षेत्र, भरमौर की ऊपरी चोटियों कुगति, काली छौ और मणिमहेश में हल्का हिमपात हुआ। मनाली की सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा, इंद्रासन सहित कई ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली।

अटल टनल रोहतांग में ताजा बर्फबारी।

उधर, शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे, जबकि बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना और सिरमौर में घने कोहरे के कारण शीत लहर तेज हो गई।

लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी।

मौसम विभाग ने 1 और 2 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 3 और 4 जनवरी को मौसम साफ रहने के आसार हैं। 5 और 6 जनवरी को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है।