➤ किन्नौर और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी
➤ शिमला, सोलन, मंडी और सिरमौर में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड
➤ मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार जताए
शिमला, 22 अक्टूबर 2025: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में हल्की बारिश हुई है। मंगलवार देर रात से ही बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के बीच बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और पहाड़ों में ठंड ने दस्तक दे दी है।
कुल्लू, मनाली और चंबा के ऊपरी इलाकों में भी बर्फ की हल्की परत जम गई है, जिससे सर्द हवाएं मैदानों तक पहुंच गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मौसम के इस बदलाव से जहां ठंडक बढ़ी है, वहीं पर्यटकों में पहली बर्फबारी का रोमांच देखने को मिल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को जारी की गई चेतावनी के अनुसार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई गई थी, जिसका असर अब दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि 22 और 23 अक्टूबर को भी कई हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि 24 अक्टूबर से मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के ऊपरी पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के साथ निचले क्षेत्रों जैसे शिमला, मंडी, सिरमौर और सोलन में फुहारें पड़ने की संभावना है। वहीं मैदानी जिलों में आसमान साफ रहेगा।
मौसम में आए इस बदलाव से किसानों और बागवानों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि लंबे समय से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी। अब बर्फबारी और वर्षा से फसलों और सेब के पौधों को नमी मिलने की संभावना बढ़ी है।



