हिमाचल प्रदेश में भूमाफिया के हौंसले इस कद्र बुलंद है कि उन्हें अब किसी का भी डर नहीं रहा है। बेखौफ होकर लोग जीवनदायी पेड़ों की बलि दे रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
इसी कड़ी में अब सोलन जिले के कुंदला में 150 के करीब हरे भरे पेड़ काटने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि ये पेड़ वन विभाग की मंजूरी के बिना काटे गए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और काटे गए पेड़ों की गिनती की गई।