Follow Us:

हिमाचल: सरकारी स्कूलों के छात्रों को जुलाई के अंत तक मिलेंग फ्री बैग

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत करीब 2 लाख बच्चों को जुलाई महीने के अंत में फ्री स्कूल बैग दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं…

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत करीब 2 लाख बच्चों को जुलाई महीने के अंत में फ्री स्कूल बैग दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सिविल सप्लाई निगम ने कंपनी को 70 दिनों के भीतर बैग की सप्लाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बच्चों के ये बैग 4 कक्षाओं के छात्रों को दिए जाएंगे जिनमें पहली, तीसरी, छठी कक्षा के छात्र शामिल हैं। स्कूल बैग कक्षाओं के आधार पर अलग-अलग साइज के होंगे। छोटी कक्षाओं के छात्रों को सामान्य बैग और बड़ी कक्षाओं के छात्रों को बड़े स्कूल बैग दिए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने साल 2019 में स्कूली बच्चों को फ्री स्कूल बैग दिए थे जिनमें पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की फोटो लगी थी। वहीं, चुनावी साल के चलते सरकार ने फिर बच्चों को फ्री बैग देने का फैसला लिया है। जैसे ही बैग का स्टॉक आएगा तो पहले उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। सैंपल पास होने पर भी बैग बच्चों को वितरित किए जाएंगे।