हिमाचल

सिराज में अधेड़ उम्र की महिला ने पंखे से लटक कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तांदी के गांव सावला में अधेड़ उम्र की महिला ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार मृत महिला मीरा देवी उम्र 45 वर्ष की बताई जा रही है. महिला अपने बेटे और पति के साथ सांवला गांव में किराए के मकान में रह रही थी.साथ में ही मात्र 500 मीटर की दूरी पर उसकी बेटी का भी घर है.जहां 15 अक्तुबर को पुरे दिन भर अपने पति मदन लाल के साथ मीरा भी आनंद से रह रही थी.

शाम को मीरा देवी बेटी के घर से अकेले ही उठकर अपने किराए के मकान पर आ गई.आते ही इसने पंखे से फांसी लगाकर कर अपनी जान दे दी.अचानक मकान मालिक नवादीन ने मिरा को आवाज़ लगाई तो कोई रिस्पोंस न आने पर उसने खिड़की से पर्दा हटाया तो मिरा को पंखे से लटका हुआ पाया.

उसने मिरा के बेटे को बुलाया और पडोह पुलिस को सुचित किया. पुलिस चौकी पड़ोह के प्रभारी रमेश कुमार मौका पर पहुंचे और पुरी कार्यवाही के साथ पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव शनिवार को परिजनों को सौंपा दिया.बताते चलें कि अधेड़ उम्र की महिला मेहनत मजदूरी करते हुए अपना व अपने पति का जो बीमार रहते हैं,और आंखों से कम दिखाई देता है, का लालन पालन करती रही है.

मीरा के दोनों ही बेटे साथ में रहते हैं, एक बेटे राकेश उर्फ़ राकु ने 4 माह पूर्व इसी गांव के दूसरे मक़ान में इसी तरह से पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर दी थी‌.इसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.अब मीरा ने भी जीने से पहले मरना कबूल किया आखिर क्यों? मन को विचलित करने वाला वाक्य तब पेश आया जब मृतका के पति मदनलाल ने मकान मालिक से कहा कि मैं भी फांसी लगाकर जान दे दूंगा.यह अपने आप में जहां चिंतनीय है वहीं पुलिस के लिए जांच का विषय भी है.आखिर एक ही परिवार के लोग बारी बारी आत्महत्या क्यों कर रहे हैं.यह परिवार जोगिंदर नगर से कई वर्ष पूर्व पडोह में मजदूरी करने आया था, और यहीं शादियां करके किराये के मकान में ही जीवन यापन करने लगे हैं. मगर अब यह बारी बारी से आत्महत्या क्यों कर रहे हैं.

कारण क्या है यह पुलिस को तलाशना होगा.उससे पहले बुजुर्ग मदनलाल का जीवन बचाना अनिवार्य है.देखना है पुलिस इस मामले को कितनी संजीदगी के साथ उठा पाती है.इस आत्महत्या ने कई सवाल खड़े किए हैं.एस एच ओ मंडी ने भी घटना स्थल को दौर किया है.परिवार अत्यंत निर्धन है.सहमा हुआ है.ऐसी आपात स्थिति में जिला प्रशासन को परिवार की आर्थिक मदद की जानी अत्यंत आवश्यक है.

Vikas

Recent Posts

राष्ट्रपति ने राज्यपाल को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज  धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के…

13 hours ago

भारत के राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज (6 मई, 2024) धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश…

13 hours ago

लाहौल स्पीति में नगदी फसलों की बिजाई का कार्य आरंभ

केलांग  6 मई: कृषि अधिकारी खंड स्तर पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उर्वरक , कृषि…

14 hours ago

बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा कि बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े…

14 hours ago

सभी क्षेत्रों में चाहे वह रेलवे, राजमार्ग, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि हो पीएम मोदी के काम से परिवर्तन साफ दिखता है : राजीव

चंबा/धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

14 hours ago

भाजपा के लिए दुःख का कारण है सुक्खूः रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोट्स…

18 hours ago