Follow Us:

आपदा से हिमाचल को लगभग 12,000 करोड़ रुपये का नुकसानः जगत सिंह नेगी

DESK |

हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी कहते हैं, “बादल फटने और बाढ़ के कारण राज्य को लगभग 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिससे घरों, गौशालाओं, खेती योग्य भूमि और पशुधन की भारी क्षति हुई। हमारी राष्ट्रीय आपदा” रिस्पांस मैनुअल में प्रावधान है कि यदि आपका स्थायी घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपको एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के तहत केवल 1,30,000 रुपये का भुगतान मिलता है,

यदि आंशिक क्षति होती है, तो आपको संसाधनों की कमी के बावजूद 12,000 रुपये मिलते हैं एक विशेष आर्थिक पैकेज…इस साल भी समीज में बाढ़ और आपदा की तीन बड़ी घटनाएं हुईं, जिसमें 34 लोग मारे गए, दूसरी घटना कुल्लू जिले में हुई और तीसरी घटना मंडी में हुई, जिसमें 7 से 8 लोग मारे गए दोनों स्थानों पर मारे गए।