Follow Us:

हिमाचल विधानसभा में आर्थिक सर्वे पेश, ‘8.3 फीसदी विकास दर रहने का अनुमान’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में चार मार्च को बजट पेश किया जाएगा. उससे एक दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. सीएम ने अगले वित्त वर्ष में हिमाचल की जीडीपी की विकास दर 8.3 फीसदी रहने का अनुमान है.

विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सीएम ने सदन में कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने विपरित हालात में बेहतर काम किया है और अब अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. सीएम ने कहा कि 2020-21 में हिमाचल का राज्य सकल घरेलू उत्पाद एक लाख 56 हजार 675 करोड़ रुपये था और अब आगामी वित्त वर्ष में यह बढ़कर 1 लाख 75 हजार 173 करोड़ होने का अनुमान है.

सीएम ने कहा कि 2021-22 में आर्थिक विकास दर 8.5 फिसदी रहने की संभावना है. जबकि यह 2020-21 में -5.2 फीसदी थी. अहम बात यह है कि हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा होगा. साल 2020-21 में सूबे मे प्रति व्यक्ति आय 1,83,33 रुपये थी, जो अब बढ़कर 2021-22 में 2,02,854 रुपये हो जाएगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि साल 2016-17 में समाजिक व्यय 29.52 फीसदी से अब 2021-22 के लिए 33.92 फीसदी कर दिया गया है. स्वास्थ्य और शिक्षा के सकल घरेलू उत्पाद में भी इजाफा होगा.