मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सिनेशन में देश भर में पहले स्थान पर रहने वाले हिमाचल ने 56 फीसदी तक दूसरी डोज लगा दी है। हिमाचल में 30 नवंबर तक दूसरी डोज़ भी 100 फीसदी पूरी करने का रखा है लक्ष्य । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन लगने बाद लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बड़ी है। हिमाचल कोरोना की इस लड़ाई को देश के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ रहा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि सेरो सर्वे में भी इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हालांकि कुछ जिलों के कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते दिक्कतें भी पेश आ रही हैं लेकिन सरकार उन दिक्कतों को भी दूर करने का काम कर रही है। जिला उपायुक्तों के साथ व्यापक चर्चा के साथ तमाम मश्किलों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी कोविड की पहली डोज में शत प्रतिशत मुकाम हासिल करने में हिमाचल की तारीफ और हौसलाफजाई कर चुके हैं। दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हिमाचल में हर रोज ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने में भी हिमाचल पहले स्थान पर रहे इसको लेकर हमारे प्रयास जारी हैं।