Follow Us:

हिमाचल:  IGMC में ऑपरेशन से पहले अब नहीं होगा मरीजों का कोविड टेस्ट

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में अब ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों की कोविड जांच नहीं होगी। प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

IGMC के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि प्रदेश में कोविड फैलने के बाद ऑपरेशन से पहले मरीजों की कोविड जांच जरूरी कर दी गई थी। लेकिन अब जब कोरोना के मामले कम हो गए हैं तो इसको हटा दिया गया है। अब ऑपरेशन से पहले मरीजों की कोविड जांच नहीं होगी।

बता दें कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 18 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के 89 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 284607 मामले कोरोना संक्रमण के पाए जा चुके हैं। इसमें से 280385 लोगो कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 4114 लोगों की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है।