<p>विधानसभा चुनाव में हार के आघात से आहत कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने चुनावी राजनीति को अलविदा कह दिया है। इन तीनों कांग्रेस नेताओं ने भविष्य में कोई भी लोकसभा, विधानसभा या अन्य चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। भविष्य में चुनाव न लड़ने वाले इन नेताओं में वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चौधरी चंद्र कुमार, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरभजन सिंह भज्जी और प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह शामिल है। </p>
<p>कांग्रेस के तीनों नेताओं ने अपने निर्णय को कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवा दिया है। तीनों नेताओं ने सुक्खू को सोमवार को शिमला में अपने इस निर्णय की जानकारी दी। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके आग्रह स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू अब इनके निर्णय को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत करवाएंगे।</p>
<p>चंद्र कुमार ने 2017 विधानसभा चुनाव ज्वाली से लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए। हरभजन सिंह भज्जी शिमला शहरी से चुनाव लड़े, मगर भारी भितरघात जीत के आड़े आ गया। तीनों नेताओं ने सुखविंदर सुक्खू को बताया है कि वे पार्टी की सेवा करते रहेंगे, जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।</p>
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अन्य राज्यों को हिमाचल में बिजली परियोजनाएं लगाने का न्योता…
राजधानी शिमला में बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपी ने बस…
Congress Leader Vikesh Chauhan: शिमला के रामपुर क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेता और पूर्व जिला…
उच्च शिक्षा प्राप्त भावना राणा ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की उद्यान…
नगरोटा: युवाओं को रोज़गार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोज़गार के साथ…
Himachal water supply scam: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में मीडिया…