Ex-servicemen recruitment Himachal Pradesh: पूर्व सैनिक निदेशालय के रोजगार सेल हमीरपुर ने 1550 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी है। साक्षात्कार का आयोजन 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इन साक्षात्कारों के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद चयनित पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा। यह पैनल प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उपयोग किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के पूर्व सैनिक, विकलांग पूर्व सैनिक, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाएं और उनके आश्रित इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं। रोजगार अधिकारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि यह प्रक्रिया सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकारी विभागों की रिक्तियों को भरने में सहायक होगी।
पूर्व सैनिकों के लिए यह कदम रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही उनके और उनके परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…