Follow Us:

स्कूल प्रिंसीपल की रेगुलर डीपीसी को मंजूरी, जानें कितने होंगे रेगुलर

|

  • मुख्यमंत्री कार्यालय से 2017 से 2023 तक के स्कूल प्रिंसीपल्स की रेगुलर प्रोमोशन को मंजूरी मिली है।
  • शिक्षा विभाग ने डीपीसी की बैठक के लिए तारीखें मांगी हैं, लोक सेवा आयोग को बाहर रखा गया है।
  • इस प्रक्रिया में 2000 से अधिक स्कूल प्रिंसीपल्स रेगुलर होंगे, लेकिन एरियर को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

    School principals promotion: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल्स के रेगुलर प्रोमोशन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिल गई है। 2017 से 2023 तक के स्कूल प्रिंसीपल्स को रेगुलर करने की प्रक्रिया अब शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री से फाइल पर मंजूरी लेने के बाद, शिक्षा विभाग ने अब शिक्षा सचिव से डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक के लिए तिथियां मांगी हैं। इस प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग को बाहर रखा गया है। यह प्रक्रिया पहले कोर्ट केस के कारण शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे जारी रखा गया। इस दौरान कई स्कूल प्रिंसीपल्स रिटायर हो गए हैं, लेकिन वे रेगुलर नहीं हो पाए। अब 2000 से अधिक प्रिंसीपल्स के रेगुलर होने की उम्मीद है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने इस बात को लेकर चुप्पी साध रखी है कि रेगुलर होने वाले प्रिंसीपल्स के एरियर का क्या होगा। पेंशन या वेतन में बदलाव नजर आएगा, लेकिन एरियर के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने हाल ही में 37 उप निदेशकों की प्रोमोशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब भी दायर किया है।