ASER report 2024 education: हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों का रीडिंग लेवल पूरे देश में सबसे बेहतर है। भारत सरकार द्वारा अनुबंधित एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन (असर) की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में तीसरी कक्षा के 46.6 प्रतिशत छात्र-छात्राएं आसानी से दूसरी कक्षा की हिंदी पाठ्यपुस्तक पढ़ पा रहे हैं, जो राष्ट्रीय औसत 23.4 प्रतिशत से दोगुना अधिक है।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। 2024 में तीन वर्ष के 87.5 प्रतिशत, चार वर्ष के 93.1 प्रतिशत और पांच वर्ष के 85.4 प्रतिशत बच्चों ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिला लिया।
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल ने केरल को भी पीछे छोड़ दिया है। केरल के 44.4 प्रतिशत, ओडिशा के 37.7 प्रतिशत, महाराष्ट्र के 37 प्रतिशत, उत्तराखंड के 35.6 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल के 34 प्रतिशत विद्यार्थी दूसरी कक्षा की किताब आसानी से पढ़ पा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 27.9 प्रतिशत, गुजरात में 24.7 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 24.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
राजस्थान में स्थिति सबसे चिंताजनक रही, जहां मात्र 12.1 प्रतिशत छात्र दूसरी कक्षा की किताब पढ़ पाने में सक्षम हैं। राज्य में निपुण मिशन के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और ऑनलाइन रीडिंग सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार की निरंतर कोशिश है कि हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में शीर्ष स्थान पर बना रहे। सरकार छात्रों के प्रदर्शन में और सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है।
Himachal Teachers Singapore Tour: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 67 शिक्षकों को…
नशा विरोधी अभियान और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकता धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और…
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रतिभा सिंह दिल्ली जाकर प्रभारी रजनी पाटिल से…
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री, शालीमार सीट से पहली बार बनी हैं विधायक…
सरपंच पर संगीन आरोप: युवक के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग हैवानियत की हदें पार:…
वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा की कला से प्रभावित हुए प्रेमानंद महाराज, जोजो और जॉनी नामक पपेट्स…