-
हिमाचल सरकार ने 3 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए
-
अमित यादव बने एसपी ऊना, राकेश सिंह का हुआ मुख्यालय में ट्रांसफर
-
रश्मि शर्मा को डीएसपी लाहौल-स्पीति मुख्यालय में दी गई नई जिम्मेदारी
Transfers: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) के पांच अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस क्रम में एसपी ऊना राकेश सिंह, जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, को स्थानांतरित करते हुए एसपी (लीव रिजर्व), पुलिस मुख्यालय शिमला नियुक्त किया गया है।
उनकी जगह अब 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित यादव को एसपी ऊना नियुक्त किया गया है। अमित यादव वर्तमान में कमांडेंट, 5वीं इंडियन रिजर्व बटालियन, बस्सी के पद पर कार्यरत थे। इस संबंध में आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी किए गए हैं।
इसी प्रकार, एसपी कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विस, शिमला के राजेश वर्मा को एसपी (CWO), पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया है।
एचपीएस अधिकारियों में, 2020 बैच के डीएसपी राज कुमार, जो वर्तमान में लाहौल-स्पीति में तैनात हैं, को एसडीपीओ डाडासिबा, जिला कांगड़ा के लिए ट्रांसफर किया गया है।
वहीं, 2022 बैच की अधिकारी रश्मि शर्मा, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रही थीं, को डीएसपी, लाहौल-स्पीति मुख्यालय में नियुक्त किया गया है। यह सभी तबादले प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।