हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी हैं. लगातार हो रही बरसात से नदी-नाले उफान पर है. सुबह से हो रही जोरदार बारिश के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
वहीं, मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाड़ा में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे पानी सड़क पर आ गया है. जलस्तर का बढ़ना अभी भी जारी इसी के मद्देनजर ट्रैफिक को मण्डी व कुल्लू से वाया काढी-कटौला-बजौरा डायवर्ट किया गया है और नदी के पास ना जाने की हिदायत भी लोगों को दी है.
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. आने वाले 48 से 72 घंटों में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भी नदी के आसपास लोगों को दूर चले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे.