Follow Us:

हिमाचल में अगले 4 दिन बरसेंगे बादल, तापमान में आएगी गिरावट

14 से 17 जुलाई तक हिमाचल में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा
कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार, तापमान में 2–4 डिग्री की गिरावट
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक बढ़ेगी, दिन का मौसम रहेगा नम



हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 जुलाई तक मौसम का रुख बदला हुआ रहेगाभारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस अवधि में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी, जबकि कुछ स्थानों पर दिन में एक या दो बार तेज और भारी वर्षा भी हो सकती है। लगातार नमी और बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई गई है। हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और यह सामान्य स्तर पर बना रहेगा।

आज 13 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश की संभावना है। शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, कुल्लू जैसे इलाकों में मौसम दोपहर से अस्थिर रहेगा। सुबह के समय हल्की धूप देखने को मिल सकती है, लेकिन दोपहर बाद से बादल घिरने और गरज के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। शाम को मौसम ठंडा और नम हो जाएगा, जिससे तापमान 17–20 डिग्री तक गिर सकता है।

कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में सुबह की उमस के बाद दोपहर में फुहारें या हल्की बारिश राहत दे सकती है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में मौसम ठंडा बना रहेगा, और घने बादल छाए रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यदि पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा की योजना है, तो मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सतर्कता बरती जाए। भूस्खलन संभावित इलाकों में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।