Follow Us:

बर्फबारी से बंद मनाली-लेह मार्ग बहाल, लें सफर का मजा

बर्फबारी से बंद मनाली-लेह मार्ग बीआरओ की मेहनत से बहाल
➤ 11 से 16 अक्तूबर तक पूरे हिमाचल में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन बरकरार, मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी


हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम में सुधार के संकेत दिखाई देने लगे हैं। मनाली-लेह मार्ग, जो बीते दिनों भारी बर्फबारी के कारण बंद हो गया था, उसे आखिरकार बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की अथक मेहनत से बहाल कर दिया गया है। समुद्र तल से करीब 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे से बर्फ हटाने के बाद अब वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो गई है। इस बहाली से लाहौल-स्पीति, लेह और कुल्लू के लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि यह मार्ग इन इलाकों को जोड़ने वाली जीवनरेखा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 10 अक्टूबर को राज्य के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, लेकिन 11 से 16 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। इसके चलते धूप खिलने से मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण अभी भी ठिठुरन बरकरार है।

बीते 24 घंटों में शिमला का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 2.9 डिग्री, केलांग में -2.3 डिग्री, जबकि कुकुमसेरी में -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2 से 6 डिग्री की वृद्धि होने के आसार हैं।

साफ मौसम के कारण पर्यटन स्थलों में रौनक लौट आई है। मनाली, नारकंडा, शिमला, डलहौजी जैसे इलाकों में धूप खिलने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। होटल उद्योग भी उम्मीद जता रहा है कि आगामी वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी यहां रुख करेंगे।