Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में आज और कल (14-15 फरवरी) मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WD) सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 16 और 17 फरवरी को ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी को ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश व बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।
3 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां रात और सुबह के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
पारा माइनस में, ठंड बढ़ी
राज्य के चार शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है:
- ताबो: -9.9°C
- कुकुमसैरी: -5.1°C
- केलांग: -7.6°C
- कल्पा: -3.2°C
ऊना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे गिरकर 1.2°C तक पहुंच गया है।
विंटर सीजन में सामान्य से 77% कम बारिश
इस बार हिमाचल में विंटर सीजन में सामान्य से 77% कम बारिश दर्ज की गई है। 1 जनवरी से 13 फरवरी तक औसतन 126.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल सिर्फ 29.6 मिमी बारिश हुई है।



