Follow Us:

हिमाचल को अभी और सताएगा मौसम, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 27 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इससे लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो….

डेस्क |

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया है. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 27 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इससे लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन लगातार बारिश होने की संभावना है.