Follow Us:

बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज, प्रदेश में 25 दिसंबर से मौसम बदलेगा करवट

पी. चंद |

प्रदेश में इस बार नए साल की शुरुआत बर्फबारी के साथ होगी. हिमाचल प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं पहला पश्चिमी विक्षोभ 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 28 से 31 दिसंबर तक सक्रिय होगा. ऐसे में मौसम विभाग ने 25 दिसंबर कुछ स्थानों पर बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है इस दौरान किन्नौर लाहौल स्पीति चंबा कुल्लू की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ उतना ज्यादा प्रभावी नहीं होगा लेकिन 28 दिसंबर से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावशाली रहेगा इस दौरान शिमला, मंडी कुल्लू, चम्बा, कांगड़ा के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से कम चल रहें हैं जिससे ठण्ड काफ़ी बढ़ गई हैं. प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं.

वीओ,,,मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में 25 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने की संभावना हैं लेकिन दिसंबर माह के आखिरी दिनों में कई हिस्सों में बर्फबारी की संभावना है. 28 दिसम्बर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे नए साल पर प्रदेश में बर्फबारी की संभावना हैं. प्रदेश में तापमान सामान्य से कम चल रहे जिससे ठण्ड काफ़ी बढ गई हैं. प्रदेश के निचले जिलों में इस दौरान मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना में धुंध छाई रहेगी जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं.