पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका को दरकिनार कर आपदा के समय प्रदेश सरकार को सहयोग करने के लिए मन से कार्य कर रही है
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि त्रासदी का यह भयानक दौर अभी थम जाएगा ऐसी संभावना नहीं हैबुजूर्गों का भी कहना है कि 1962 के बाद ऐसी त्रासदी हुई है उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में करीब 335 लोगों की मृत्यू हो गई है।
कई जगह तो पूरे का पूरा परिवार हादो का शिकार हुआ हैजयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से जो राहत कार्य चल रहे हैं उन्हें गति प्रदान करने की आवश्यक्ता है उन्होंने कहा कि हमने प्रयास किया है कि केंद्र से ज्यादा से ज्यादा ला सकें.
जयराम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में वे पहले नेताप्रतिपक्ष हैं जो केंद्र से मदद लाने के लिए एक नहीं बल्कि तीन बार दिल्ली गए हैं उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पहली किस्त के रूप में 364 करोड़ दूसरी किस्त के रूप में 190 करोड़ जारी किए हैंवहीं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने प्रदेश दौरे के दौरान सीआरएफ के माध्यम से चार सौ करोड़ का ऐलान कर गए हैं।
आपदा के समय लोगों की जान बचाने के लिए हैलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू आप्रेशन किया गया।जिसमें पौंग डैम से पानी छोडऩे के बाद करीब तीन हजार लोगों की जान बचाई गई।
उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सरकार का सहयोग करने के अलावा त्रुटियों की बात करना भी जरूरी है। अब तक जो भी बात कही है वो जनहित की बात की है।
विपक्ष की भूमिका को दर किनार कर एक दूसरे की मदद कैसे की जाए इस पर पार्टी के विध यक और पदाधिकारी काम कर रहे हैंइसके बावजूद सत्तापक्ष की ओर से बारबार कहा जा रहा है कि केंद्र से कुछ भी नहीं मिला है उन्होंने कहा कि ऐसा कहने के बजाय और मदद की माग की जा सकती है।
जयराम ने कहा कि आपदा के समय राजनीति विपक्ष नहीं बल्कि सत्ता पक्ष की ओर से की जा रही है.उन्होंने कहा कि मु यमंत्री एक लाख देने की घोषणा करते हैं तो प्रशासन1520 हजार रूपए दे रहा है जबकि पात्र लोगों तक राहत नहीं पहुंच रही है उन्होंने कहा कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी में हमारी सरकार ने हजारों लोगों की सहायता की थी जबकि वर्तमान में राहत शिविरों में लोग बीमार हो रहे हैं। एक-एक कमरे में तीसचालीस लोगों को ठहराया जा रहा है
वहां पर पंखे भी नहीं हैजयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने अपना एकएक महीने का वेतन देना शुरू कर दिया है
उन्होंने स्वयंसेवी एव सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी अपनी ओर से मदद के लिए आगे आएं जयराम ठाकुर ने कहा कि इस आपदा के दौरान जिन लोगों के मकान गिर गए हैं और जमीन भी बह गई है। ऐसे लोगों को सरकार घर बनाने के लिए जमीन मुहैया करवाए।प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित किया तो मुआवजा बढ़ाएं.
जयराम ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने अगर प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित किया है तो इस दौरान होने वाली मुत्यू का मुआवजा भी बढ़ाया जाएऔर राहत राशि में भी बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र खबर के लिए घोषणाएं करने के बजाय प्रदेश सरकार को केंद्र से अधिक राहत राशि कैसे लें इस पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा] इंद्र सिंह गांधी व पूर्ण चंद ठाकुर के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा] नगर निगम की मेयर दीपाली जसवाल] पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह भी मौजूद रहे।