Follow Us:

ट्रेन से केरल जाएगा हिमाचल का सेब

डेस्क |

पहली बार ही हिमाचल और केरल का सहकारी समितियों के माध्यम का सेब सीधे ग्राहक तक पहुंचेगा. रेलवे बागवानों को सस्ती परिवहन सुविधा देगा. शिमला रेलवे स्टेशन पर रेल से सेब ढुलाई को लेकर हुई. रेलवे के अधिकारियों और बागवानों की बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ वाणिज्य अंबाला डॉ. रितिका वशिष्ठ ने की. सहायता वाणिज्य प्रबंधक राजेश खन्ना ने बताया कि चंडीगढ़ से कोच्चिवल्ली जाने वाले केरल संपर्क क्रांति से हिमाचल का सेब केरल पहुंचाया जा सकता है.

बागवान चाहें तो 20 डिब्बों की पूरी एप्पल ट्रेन भी चल सकती है. प्रतिकिलो लगभग 9.70 पैसे किराया लगेगा. 3125 किलोमीटर की दूरी 48 घंटे में तय होगी.