-
हिमाचल प्रदेश की पहली इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी का शुभारंभ, विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दिखाई हरी झंडी
-
आयोजन श्री शनि देव मंदिर, शाडियाना पंचायत, थड़ी में संपन्न
-
खेल मैदान व संपर्क मार्ग के लिए धनराशि तथा जल योजना के लिए समर्सिबल पंप लगाने की घोषणा
Himachal Pradesh electronic garbage vehicle: हिमाचल प्रदेश के कसौली विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को नया आयाम देते हुए पहली इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी को आज जनता को समर्पित किया गया।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने श्री शनि देव मंदिर, शाडियाना पंचायत, थड़ी में पूजा-अर्चना के पश्चात इस पर्यावरण अनुकूल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सुबाथु छावनी की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती रिधीपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी बडीसी की निधि व 15वें वित्त आयोग की सहायता से खरीदी गई है। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने पंचायत के लोगों को इस नई सुविधा के लिए बधाई दी और इसे क्षेत्र के स्वच्छता प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपये तथा क्वारग से सुबाथु को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए पनु, क्वारग, तुनी, जोहार और गद्दो गांव की जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक समर्सिबल पंप लगाने की भी घोषणा की गई।
इस नई इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी के संचालन से क्षेत्र में कचरा प्रबंधन अधिक प्रभावी होगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।