मई माह शुरू हो चुका है. लेकिन हिमाचल में मौसम की बेरूखी के चलते पर्यटन क्षेत्र उभर नहीं पा रहा है. कोरोना के बाद इस साल हिमाचल में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचने की उम्मीद थी.
लेकिन अभी तक आशातीत पर्यटक नही पहुंच पाए हैं. हिमाचल प्रदेश में हर साल लगभग 1 करोड़ 70-80 लाख पर्यटक आता है. लेकिन कोविड के चलते बीते वर्षो में पर्यटकों की संख्या कम हुई. पिछले वर्ष कोविड से थोड़ा उभरे पर्यटन क्षेत्र के चलते हिमाचल मे एक करोड़ 51 लाख पर्यटको पहुंचे.
हिमाचल पर्यटक निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल में 30 अप्रैल तक 55 लाख पर्यटक पहुंचे है. गर्मियां बढ़ने से इस संख्या में और अधिक इज़ाफ़ा होगा. जून माह के लिए 40 से 45 फ़ीसदी होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. उम्मीद है की इस बार पर्यटन सीज़न पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.
कोरोना के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या नही बढ़ पा रही है. इस साल अप्रैल माह तक मात्र 11 हजार विदेशी पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे हैं. हालांकि शिमला में वीकेंड पर एक दिन में 17 हज़ार से ज्यादा वाहन पहुंच रहे हैं.