भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी का टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर कैटलिस्ट छठे हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक (एचएसटी) का आयोजन करेगा. कैटलिस्ट का यह प्रमुख सालाना आयोजन 26 से 28 अगस्त 2022 तक होगा.
इस प्रतियोगिता में स्टार्टअप, इनोवेटर्स और इच्छुक उद्यमी भाग ले सकते हैं और 6 लाख रुपये नकद जीत सकते हैं और 50 लाख की फंडिंग का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है.
एचएसटी के छटे आयोजन 2022 में ‘एचएसटी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ के तहत स्टार्टअप तीन थीम के अंतर्गत प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं .
इसमें पहला द न्यू एज एलायंस – ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन होगा. इस थीम के अंतर्गत जो समस्या क्षेत्र बताए गए हैं उन्हें आईआईटी मंडी स्थित आईहब और एचसीआई फाउंडेशन और भारत के एचसीआई फाउंडेशन की सलाह से निर्धारित किया गया है. आईहब ने इस थीम के अंतर्गत पुरस्कार राशि देने का प्रावधान किया है. दूसरे में द फुटहिल इनोवेटर्स चैलेंज़ – हिमालय के लिए तैयार, जिसमें इन क्षेत्रों में समस्या के विवरण राज्य के उद्योग विभाग, एचपी सेंटर फॉर आंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट, आईटी विभाग और श्रम आयुक्त-एचपी से गहन विमर्श के बाद निर्धारित किए गए हैं.
तीसरे में द हैबिटेबल वर्ल्ड चैलेंज़- पर्यावरण और सस्टेनेबलिटी है. जिसमें इस क्षेत्र के लिए समस्या के विवरणों का निर्धारण पीक वेंचर, अलसीसर इम्पैक्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-हि.प्र., राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-हि.प्र. और हिमऊर्जा के साथ किया गया है. प्रत्येक थीम क्षेत्र के अंतर्गत दिए गए थीम के लिए चोटी के 3 स्टार्ट-अप को 2 लाख रुपयों की पुरस्कार राशि आबंटित की जाएगी. चोटी के स्टार्ट-अप्स को इन्क्यूबेशन सपोर्ट और प्रोटोटाइप तैयार करने और फिर प्रोडक्ट के विकास के लिए 50 लाख रु. तक फंडिंग की योजनाओं तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.
हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक के बारे में प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा, निदेशक-आईआईटी मंडी ने कहा, “आईआईटी मंडी कैटलिस्ट कमांद में एक हाई टेक सस्टेनेबल स्टार्टअप वैली बनाने के मिशन पर काम कर रहा है. संबंधित भागीदारों को इस पहाड़ी घाटी में आकर्षित करने में आईआईटी मंडी की केंद्रीय भूमिका होगी. हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक के बारे में प्रोफेसर पूरन सिंह, फैकल्टी-इन-चार्ज, आईआईटी मंडी कैटलिस्ट ने कहा, ‘‘इस साल एचएसटी ने कई भागीदारों को साथ लेकर चलने का रास्ता चुना है. समस्या के विवरण प्रत्येक थीम के सीधे भागीदारों के सहयोग से निर्धारित और विकसित किए गए हैं.
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…