हिमाचल

मस्जिद विवाद: हिमाचल में सुबह बाजार रहे बंद, कई शहरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

 

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क

Shimla: संजौली से मस्जिद विवाद में भड़की चिंगारी पूरे हिमाचल में भड़क रही है। शनिवार को हिंदू संगठनों के बाजार बंद के आह्वान का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला। धर्मशाला में तीन घंटे दुकानें बंद रही। मंडी सहित जिले में सुबह दो घंटों तक पूरे बाजार बंद रहे। हमीरपुर में दो घंटे के लिए बंद बाजार बंद रखा गया और बिझड़ी बाजार में हिंदू जागरण मंच ने नारेबाजी की। बिलासपुर जिले में बाजार बंद रहे। शिमला के सुन्‍नी में भी प्रदर्शन हुआ। पांवटा साहिब में हिंदू जागरण मंच ने प्रदर्शन किया इस दौरान दुकानें बंद रखी। चंबा और कुल्‍लू भी का व्‍यापक असर देखने को मिला।
इस दौरान हिंदू संगठन बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वैरिफिकेशन और इनकी गतिविधियों पर नजर रखने की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठनों ने संजौली में मस्जिद विवाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

 

धर्मशाला में भी तीन घंटे बंद रहीं दुकानें

शनिवार को धर्मशाला के कचहरी अड्डा व्यापार मंडल ने भी सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक दुकानों को बंद रखा। व्यापारियों ने प्रदेश में अवैध रूप से पहचान छुपा कर रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। व्यापार मंडल प्रधान मनीष लुथरा ने कहा कि शिमला के संजौली में हुए विवाद के बाद अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है। समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे। इससे प्रदेश में अशांति और असुरक्षा का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई को चली मुहिम के समर्थन में कचहरी बाजार व्यापार मंडल ने समर्थन के रूप में शनिवार को तीन घंटे तक बाजार को बंद रखा है।

मंडी सहित जिले में सुबह दो घंटों तक बंद रहा पूरा बाजार

मंडी शहर में स्थानीय कारोबारियों ने सुबह दो घंटों तक बाजार को बंद रखा। मस्जिद विवाद और प्रवासी कामगारों की बढ़ती संख्या के विरोध में स्थानीय कारोबारियों ने रोष स्वरूप बाजार बंद रखा। उधर, जिला के जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सुंदरनगर और धर्मपुर बाजार भी बंद रहे। मंडी के अध्यक्ष राजेश महेंद्रू और महासचिव प्रशांत महल ने कहा कि व्यापारी मस्जिद या किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जेल रोड में नियमों को दरकिनार कर जिस तरह से मस्जिद में अवैध निर्माण किया गया है। वह सही नहीं है।

हमीरपुर में दो घंटे के लिए बंद रखा बाजार, बिझड़ी बाजार में हिंदू जागरण मंच ने की नारेबाजी

हमीरपुर कस्बे के साथ लगते दोसड़का में व्यापारियों ने एकता दिखाते हुए दो घंटे के लिए बाजार को बंद रखा। संजौली और मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण सहित लाठीचार्ज के विरोध में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इसके अतिरिक्त जिला के अन्य बाजारों में भी दुकानदारों में दुकानें बंद रखीं। इससे ग्राहकों को दैनिक उपभोग की वस्तुओं को खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा। उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में शनिवार को हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के सदस्यों ने बाजार में दुकानों को बंद करवाया और रेहड़ी धारकों और मस्जिद निर्माण को लेकर जमकर नारेबाजी की।

पांवटा साहिब में हालात हिंदू संगठन उतरा सड़कों पर

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गया है यहां बाल्मीकि चौक से लेकर गीता भवन मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली जा रही है और इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी की जा रही है बताते चलें कि यहां पर कुछ एक मुस्लिम समुदाय की दुकान खुलने पर भी हंगामा हुआ लेकिन पुलिस टीम मुस्तेज होते हुए इस मामले को समझ लिया।

 

बिलासपुर जिले में बंद रहे बाजार, पांवटा साहिब में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

हिंदू संगठनों के आह्वान पर शनिवार को बिलासपुर में भी बाजार बंद रहे। बिलासपुर शहर में संपूर्ण बाजार दोपहर 12:00 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा घुमारवीं व झंडूता बाजा भी बंद रहा। घुमारवीं और झंडूता में लोग धरना प्रदर्शन करने के बाद एक रैली भी निकालेंगे।

चंबा में भी बाजार बंद

जिला चंबा में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों के आह्वान पर बाजार बंद हैं। सुबह 9:00 से लेकर 12 बजे तक दुकानें बंद हैं। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से बाजार में सन्नाटा ही पसरा रहा। परिषद की ओर से व्यापारियों से तीन घंटे तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था, जिसमें दुकानदारों और व्यापारियों ने भरपूर सहयेाग दिया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने बताया कि दुकानदारों का भरपूर सहयोग मिला।

कुल्लू में बाजार बंद, रौनक गायब

राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले की चिंगारी कुल्लू तक पहुंच गई है। जिला के मुख्य बाजारों को व्यापार मंदलों द्वारा तीन घण्टे के लिए बंद रखा गया है। ऐसे में जिला मुख्यालय कुल्लू समेत पर्यटन नगरी मनाली और जिला के प्रवेश द्वार भुंतर के बाजारों से रौनक गायब हो गई है। विभिन्न संगठनों की मांग का समर्थन करते हुए व्यापार मंडलों ने जिले के बाजार शनिवार को सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी हैं। हालांकि बाजारों में खरीदारी करने आए लोग बाजार बंद की जानकारी न होने की वजह से परेशान रहे।

शिमला में खुला रहा बाजार

वहीं शिमला बाजार में आज दुकानें सुबह से ही खुली रही। शिमला व्यापार मंडल के उप प्रधान राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि राजधानी के बाजार आज खुले रखे गए, क्योंकि शिमला के व्यापारी बीते गुरुवार को 3 घंटे तक दुकानें बंद रख चुके हैं। सुन्‍नी में प्रदर्शन हुआ

कुछ लोग समाज में माहौल खराब करने में लगे: सुमेश

हिमाचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बताया कि कुछ लोग समाज में माहौल खराब करने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। इसलिए व्यापार मंडल ने दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि हम सभी का दायित्व बनता है कि आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे। शिमला को छोड़कर प्रदेश के लगभग सभी शहरों में दुकानें बंद रही।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

ध्रोबिया में सड़क निर्माण से खुशी की लहर, पूर्व विधायक काकू ने दिया विकास का संदेश

Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…

12 hours ago

पर्यटन निगम को राहत: 31 मार्च तक खुले रहेंगे 9 होटल, हाईकोर्ट का फैसला

High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…

13 hours ago

एनसीसी दिवस: धर्मशाला कॉलेज में 75 यूनिट रक्तदान, नशा मुक्ति का संदेश

NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…

13 hours ago

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

14 hours ago

महाराष्ट्र-झारखंड नतीजों के बीच शिमला में राहुल और सोनिया गांधी

Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…

14 hours ago

मां का खौफनाक कदम: दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करनी चाही पर नहीं आई मौत

Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…

14 hours ago