हिमाचल के बच्चे अब प्रदेश के इतिहास से भी रू-ब-रू होंगे। इसके लिए एनसीईआरटी ने अपने 30 फीसदी सिलेबस में हिमाचल के इतिहास को प्रमुखता देने का फैसला लिया है। न्यू सेशन से प्रदेश के स्कूली छात्र हिमाचल की हिस्ट्री के बारे में अवगत होंगे।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हिमाचल के इतिहास को नहीं जानती है। ऐसे में आज के बच्चे भी हिमाचल के इतिहास और संस्कृति को समझेंगे।