Hotel manager accident: हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी के सपड़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां होटल के मैनेजर राकेश कुमार की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। राकेश कुमार छत्राल, डाकखाना डीयाना, फतेहपुर के निवासी थे और प्रीतम चंद के पुत्र थे। पुलिस जांच के अनुसार, राकेश कुमार होटल की छत पर पानी की टंकी की जांच करने गए थे, तभी वह संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। कुछ देर बाद उनका शव होटल के पास स्थित नाली में मिला।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार और एसआई नाजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि मामला 194 बी एन एस एस के तहत दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राकेश कुमार का परिवार पहले से ही शोक में था, क्योंकि कुछ समय पहले उनके भाई का भी निधन हो गया था। राकेश होटल को लीज पर लेकर उसका संचालन कर रहे थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।



