➤ विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने दी क्रिसमस की बधाई
➤ प्रभु यीशु मसीह के जीवन को बताया प्रेम और करुणा का संदेश
➤ विश्व शांति और आपसी सद्भाव बनाए रखने का किया आह्वान
हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने देश और प्रदेश के लोगों को क्रिसमस के पावन अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार पूरे विश्व में हर्ष, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जाता है । उन्होंने जोर देकर कहा कि 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह पर्व प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो पूरी मानवता को प्रेम, करुणा, त्याग और सेवा का मार्ग दिखाता है ।
अध्यक्ष ने बताया कि इस मौके पर गिरजाघरों को विशेष रूप से सजाया जाता है और प्रार्थना सभाओं में लोग विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना करते हैं । उन्होंने बच्चों और युवाओं में सांता क्लॉज और उपहारों को लेकर दिखने वाले उत्साह का भी जिक्र किया । कुलदीप सिंह पठानियां ने समाज से नकारात्मकता और भेदभाव मिटाने की अपील करते हुए कहा कि यीशु मसीह के उपदेशों को अपनाकर ही एक समृद्ध समाज का निर्माण संभव है । यह पर्व भारत की धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक विविधता का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है ।



