Follow Us:

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी में होगा राज्य स्तरीय समारोह

➤ 11 दिसंबर को मंडी ज़िले में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
➤ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक
➤ ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की उपलब्धियां और कॉफी टेबल बुक होगी कार्यक्रम की विशेषता


शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर को मंडी ज़िले में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सरकार की ‘व्यवस्था परिवर्तन’ पहल के तहत किए गए बदलावों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं, ताकि समारोह का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह को विभिन्न विभागों से सूचना एकत्र करने के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है।

सरकार ने कार्यक्रम स्थल के चयन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, जिससे प्रदेश के सभी वर्गों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है और राजस्व सृजन में लगातार वृद्धि हो रही है।

कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी भाग लेंगे। सरकार उन लोगों को भी सम्मानित करेगी जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाए और सरकार की प्राथमिकताओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों के लिए एक विकासात्मक रोडमैप तैयार किया जाए, जिससे लोगों के घर-द्वार तक सेवाएं पहुँच सकें। मुख्यमंत्री ने डिजिटलीकरण, सुशासन और सेवा वितरण की गुणवत्ता पर ज़ोर दिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। राज्य के सभी उपायुक्त वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।