Follow Us:

हमीरपुर, सोलन और किन्नौर में प्रशासनिक फेरबदल, जानें

हिमाचल में तीन HPAS अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती
हमीरपुर, सोलन और किन्नौर जिलों में बड़े प्रशासनिक फेरबदल
नदौन में ADC अभिषेक गर्ग को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली


शिमला, 15 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए तीन HPAS अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा सार्वजनिक हित में तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

पहला तबादलाराकेश कुमार शर्मा-IV (HPAS 2012), जो फिलहाल एसडीओ (सिविल) नदौन, जिला हमीरपुर के पद पर तैनात थे, को अब कमिश्नर, नगर निगम हमीरपुर बनाया गया है। इसके साथ ही अभिषेक कुमार गर्ग (IAS 2020) को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

दूसरा तबादलाडॉ. संजीव कुमार धीमान (HPAS 2015), जो वर्तमान में तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे थे, को एसडीओ (सिविल) बद्दी, जिला सोलन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राज कुमार-II (HPAS 2023) को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।

तीसरा तबादलाघनश्याम दास (HPAS 2015), जो अब तक तैनाती की प्रतीक्षा में थे, को प्रोजेक्ट ऑफिसर, आईटीडीपी किन्नौर, रेकांग पियो लगाया गया है। इसके साथ डॉ. ओम प्रकाश यादव (HPAS 2024) को इस अतिरिक्त चार्ज से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा सरकार ने आदेश दिए हैं कि अभिषेक कुमार गर्ग (IAS 2020), जो पहले से एडीसी (डेवलपमेंट)-कcum प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA) हमीरपुर हैं, उन्हें एसडीओ (सिविल) नदौन, जिला हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा जाएगा।