-
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कक्षा का परिणाम करेगा घोषित
-
परीक्षा में 93,494 छात्रों ने प्रदेशभर के 2,300 केंद्रों पर दी थी परीक्षा
-
परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट और सर्टिफिकेट डीजी लॉकर में होंगे उपलब्ध
धर्मशाला, 16 मई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार, 17 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, रिजल्ट के साथ ही अस्थायी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। छात्रों को उनके अंकपत्र और प्रमाण पत्र डीजी लॉकर के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस वर्ष की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च 2025 में संपन्न हुई थीं, जिनमें पूरे हिमाचल प्रदेश के 2,300 परीक्षा केंद्रों पर कुल 93,494 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें नियमित और एसओएस (स्टेट ओपन स्कूल) के विद्यार्थी शामिल थे।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परिणाम के तुरंत बाद सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि छात्रों को भौतिक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।



