➤ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब परीक्षा पैटर्न में करेगा बड़ा बदलाव
➤ तीनों सीरीज (A, B, C) में अब सवाल एक जैसे होंगे, केवल नंबरिंग अलग
➤ बोर्ड कर्मियों को मिलेगा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA), अध्यक्ष राजेश शर्मा का ऐलान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) अब अपने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब से बोर्ड परीक्षाओं की A, B और C तीनों सीरीज में सवाल एक जैसे होंगे, केवल प्रश्नों की नंबरिंग अलग-अलग होगी। पहले की व्यवस्था में तीनों सीरीज में अलग-अलग प्रश्न होते थे, जिससे छात्रों के बीच असमानता और कठिनाई का अनुभव होता था। नई व्यवस्था से सभी विद्यार्थियों को समान अवसर और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का माहौल मिलेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप लिया गया है और हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने NEP की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस कदम से न केवल परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी बल्कि छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इसके साथ ही, डॉ. शर्मा ने बोर्ड कर्मचारियों के हित में एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड लगातार शिक्षण गुणवत्ता सुधारने और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
यह निर्णय प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों और शिक्षकों को सीधे प्रभावित करेगा। शिक्षा बोर्ड की इस घोषणा का शिक्षण संस्थानों ने स्वागत किया है।



