Follow Us:

हिमाचल शिक्षा बोर्ड आपदा पीड़ितों को मुफ्त डुप्लीकेट प्रमाण पत्र देगा


आपदा प्रभावित अभ्यर्थियों को शिक्षा बोर्ड मुफ्त डुप्लीकेट प्रमाण पत्र देगा
आवेदन के साथ अधिकृत विभाग से मिला नुकसान का प्रमाण पत्र जरूरी
1200 से 4800 रुपये तक की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आपदा प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए बड़ा राहत भरा कदम उठाया है। बोर्ड ने घोषणा की है कि हालिया आपदा में मूल प्रमाण पत्र खोने वाले अभ्यर्थियों को अब डुप्लीकेट प्रमाण पत्र निशुल्क जारी किए जाएंगे। सामान्य परिस्थितियों में इसके लिए अभ्यर्थियों को 1200 रुपये से लेकर 4800 रुपये तक शुल्क अदा करना पड़ता था।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 की आपदा के दौरान प्रदेश भर में कई अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज नष्ट हो गए। इस पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा की मंजूरी के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब प्रभावित अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

इसके लिए उन्हें निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा और साथ ही आपदा से हुए नुकसान का सत्यापन प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। यह प्रमाण पत्र आपदा प्रबंधन विभाग, उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा जारी होना चाहिए।

बोर्ड ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में पहली बार डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए 1200 रुपये, दूसरी बार 2400 रुपये और तीसरी बार 4800 रुपये शुल्क लिया जाता है। लेकिन आपदा पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए इस पूरी प्रक्रिया को निशुल्क करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा बोर्ड का मानना है कि यह पहल अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाने में मददगार होगी।