-
HPBOSE ने बारहवीं कक्षा का संशोधित रिजल्ट किया जारी
-
पास प्रतिशतता 83.16% से बढ़कर हुई 88.64%
-
5724 अतिरिक्त विद्यार्थी घोषित हुए पास
धर्मशाला, 21 मई – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने बारहवीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस संशोधित परिणाम में पास प्रतिशतता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे लाखों विद्यार्थियों को राहत मिली है। अब छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर अपना संशोधित रिजल्ट रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।
पहले घोषित परिणाम में पास प्रतिशतता 83.16% थी, लेकिन संशोधित परिणाम में यह बढ़कर 88.64% हो गई है। यानी 5.48% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले 71,591 छात्र सफल घोषित किए गए थे, जबकि अब 76,315 छात्र पास हो चुके हैं, यानी 5724 अतिरिक्त छात्रों को पास घोषित किया गया है।
शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधन तकनीकी त्रुटियों के सुधार और पुनः मूल्यांकन के आधार पर किया गया है, जिससे छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। बोर्ड ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे नया परिणाम साइट से चेक करें और पुराने परिणाम को नजरअंदाज करें।