Follow Us:

HPPSC ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर भर्ती अधिसूचना की रद्द

|

  • हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर क्लास वन भर्ती अधिसूचना रद्द की
  • 5 फरवरी को जारी अधिसूचना के तहत 8 पद भरे जाने थे
  • अधिसूचना रद्द करने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं, अभ्यर्थियों में निराशा

 

HPPSC Recruitment Notification Withdrawn:  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर (क्लास वन) भर्ती की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। यह अधिसूचना 5 फरवरी 2025 को जारी की गई थी, जिसके तहत कुल 8 पदों पर भर्ती होनी थी। आयोग की ओर से किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख किए बिना इस अधिसूचना को रद्द करने का निर्णय लिया गया है

अभ्यर्थियों में निराशा

इस अधिसूचना के रद्द होने से वे अभ्यर्थी, जो इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे, काफी निराश हैं। आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने या नए आवेदन जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इससे उम्मीदवारों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है

आयोग की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं

HPPSC ने इस अधिसूचना को रद्द करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है। अब उम्मीदवार आयोग से नए निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं कि आगे भर्ती प्रक्रिया कैसे और कब शुरू होगी।