Follow Us:

Transfers: दिनेश कुमार शर्मा बने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा, दुष्यंत सरपाल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में नई जिम्मेदारी

➤ राज्य सरकार ने तीन हिमाचल पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश किए जारी
➤ दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा की जिम्मेदारी
➤ दुष्यंत सरपाल और विपिन कुमार के बीच विभागीय अदला-बदली


शिमला: राज्य सरकार ने हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) के तीन अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से जारी किए गए हैं।

साल 2010 बैच के HPS अधिकारी एवं तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, पंडोह में तैनात दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) चंबा के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं, परिवहन निदेशालय शिमला में लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत दुष्यंत सरपाल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में ASP पद पर DSP के रूप में तैनात किया गया है।

इसके साथ ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में DSP के पद पर कार्यरत विपिन कुमार को परिवहन निदेशालय शिमला के लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल में DSP के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।