Follow Us:

CAS रोक हटाने और समय पर वेतन की मांग को लेकर HPU शिक्षक अनशन पर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक 24 घंटे के अनशन पर बैठे
CAS रोक हटाने, लंबित DA एरियर जारी करने और अनुदान की मांग
➤ सरकार से हर महीने समय पर 152 करोड़ अनुदान देने की अपील


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों का गुस्सा अब अनशन के रूप में सामने आया है। विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले प्राध्यापक 24 घंटे के अनशन पर बैठे। संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने कहा कि शिक्षकों की प्रमुख मांग है कि CAS (Career Advancement Scheme) पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाया जाए। इसके साथ ही साल 2016 से लंबित DA एरियर जारी करने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू होनी चाहिए।

शिक्षक संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाला 152 करोड़ रुपए का अनुदान हर महीने समय पर जारी नहीं किया जाता। इससे वेतन में लगातार देरी हो रही है और शिक्षकों की सामाजिक छवि भी प्रभावित हो रही है। डॉ. व्यास ने बताया कि कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि विश्वविद्यालय को बैंक से ओवरड्राफ्ट लेकर ब्याज चुकाते हुए वेतन देना पड़ता है, जो शिक्षकों के हितों के खिलाफ है।

संघ ने यह भी मांग रखी है कि विश्वविद्यालय परिसर में प्राध्यापकों के लिए दो नए आवासीय भवनों का निर्माण करवाया जाए ताकि शिक्षकों की बढ़ती संख्या और आवास संकट को दूर किया जा सके। ये सारी मांगें शनिवार को होने वाली Executive Council (EC) की बैठक में भी प्रमुखता से उठाई जाएंगी।

शिक्षकों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा। उनका स्पष्ट संदेश है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तभी बरकरार रह सकती है जब शिक्षकों को समय पर वेतन और उनके अधिकार मिलें।