Follow Us:

शिमला में ब्रेक फेल होने पर दीवार से टकराई एचआरटीसी बस, यात्री बाल – बाल बचे


➤ शिमला में एचआरटीसी बस का बड़ा हादसा टला
➤ ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं 25 यात्रियों की जान
➤ ब्रेक फेल होने पर बस दीवार से टकराकर रुकी


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एचआरटीसी की बस, जो शिमला से धर्मशाला जा रही थी, रास्ते में ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू हो गई। लेकिन चालक की तेज़ सूझबूझ और हिम्मत ने 25 यात्रियों की जान बचा ली

जानकारी के अनुसार, यह बस सुबह 11:10 बजे शिमला से रवाना हुई थी। जब बस घनाहट्टी के पास पहुंची, तो अचानक ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। चालक ने स्थिति को भांपते हुए बड़ी सूझबूझ से बस को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। कुछ दूरी जाने के बाद बस एक दीवार से टकराकर रुक गई

बस में करीब 25 यात्री सवार थे, लेकिन सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने ड्राइवर की बहादुरी और तत्परता की सराहना की है।

पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे का कारण बस की ब्रेक फेल होना है। एचआरटीसी प्रबंधन ने भी तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग दिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह हादसा एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि पर्वतीय सड़कों पर गाड़ियों की तकनीकी जांच और रखरखाव कितना जरूरी है।