-
खरड़ में HRTC बस पर हमला, परिचालक लवली कुमार ने साझा किया भयावह अनुभव
-
“हमले के दौरान यात्री घबराए, शीशे टूटते ही हमने सभी को नीचे झुकने को कहा” – लबली कुमार
-
HRTC प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए FIR दर्ज करवाई, तीन DDM अधिकारियों को भेजा पंजाब
HRTC Bus Attack in Punjab:पंजाब में HRTC बसों पर लगातार हो रहे हमलों ने बस कर्मियों और यात्रियों में डर का माहौल बना दिया है। बीते दिन चंडीगढ़ के खरड़ में हमीरपुर डिपो की बस पर अचानक हमला हुआ, जिससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। इस घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस हमीरपुर वर्कशॉप पहुंची, जहां इसकी मरम्मत जारी है।
बस के परिचालक लवली कुमार ने इस भयावह घटना को याद करते हुए कहा,
“हम खरड़ से यात्रियों को लेकर निकले ही थे कि अचानक एक कार ने हमें रोक लिया। उसमें बैठे दो नकाबपोश लोगों ने अचानक बस पर हमला कर दिया। कुछ ही क्षणों में उन्होंने फ्रंट और साइड के शीशे तोड़ दिए। हम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कांच के टुकड़े यात्रियों पर गिरने लगे। मैंने तुरंत सभी को नीचे झुकने को कहा, ताकि कोई जख्मी न हो।”
उन्होंने आगे कहा, “हम चंडीगढ़ को अपना घर मानते हैं, लेकिन इस तरह के हमले चिंता का विषय हैं। बसों पर पथराव और हमले से न केवल हमारे चालक-परिचालक खतरे में हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं।”
HRTC ने उठाए कड़े कदम, FIR दर्ज
इस घटना के बाद HRTC प्रबंधन ने चंडीगढ़ पुलिस को सूचित कर FIR दर्ज करवाई है। साथ ही, तीन DDM (डिविजनल डिप्टी मैनेजर) को पंजाब भेजा गया है, ताकि वहां की पुलिस और प्रशासन के साथ बातचीत कर यात्रियों और बस कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
HRTC के DDM राजकुमार पाठक ने बताया,
“हमारी बसों पर लगातार हो रहे हमलों से बस कर्मी और यात्री डरे हुए हैं। हमने पंजाब प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।”
HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने दी चेतावनी
इस हमले के बाद HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने ऐलान किया है कि यदि ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं तो वे कल से बसों को पंजाब नहीं भेजेंगे। यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा,
“हम पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील करते हैं कि वे गुंडा तत्वों पर कार्रवाई करें। यदि हालात ऐसे ही रहे तो हम अपनी बसों को पंजाब नहीं भेजेंगे, क्योंकि हमारे ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित नहीं हैं।”
450 बसें रोजाना पंजाब में, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की करीब 450 HRTC बसें रोजाना पंजाब में आवाजाही करती हैं। हाल ही में होशियारपुर में भी एक विवादित घटना हुई थी, जहां कुछ लोगों ने HRTC बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर चिपका दिए।
HRTC बसों पर हमलों की लगातार बढ़ती घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।