धर्मशाला से इन्द्रू नाग जाने वाली एचआरटीसी बस आए दिन हांफ रही है। कभी बस की ब्रेक फेल हो जाती है तो कभी चढ़ाई चढ़ते समय बस धूंआ मारने लगती है। कुछ दिन पहले इसी बस का एक धूंआ निकलते का एक वीडियो भी समाचार फर्स्ट ने शेयर किया था। आए दिन बस के खराब होने की इस समस्या से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी इसी समस्या को लेकर सोमवार को इंद्रूनाग के युवा आरएम के पास पहुंचे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मौजूदा बस के स्थान पर बड़ी बस भेजी जाए ताकि लोगों को ऐसी समस्या दोबारा न आए।
वहीं, मामले को लेकर एचआरटीसी अधिकारी डीडीएम पंकज चड्डा ने बताया की इन्द्रू नाग के लिए छोटी बस भेजी जाती है। सड़क समस्या के चलते ओर चढ़ाई और मोड़ अधिक होने के चलते बड़ी बस भेजना सम्भव नहीं जिसके चलते हम छोटी बस भेज रहे हैं। सड़क छोड़ी हो जाएगी तो बड़ी बस भेजी जा सकती है ।