HRTC driver Sanjay Kumar death case: मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। ड्राइवर यूनियन ने डीएम मंडी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर सवाल उठातेहुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। बुधवार को शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यूनियन ने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन से सेवानिवृत्त जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा मामले की जांच करवाने की अपील की।
ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि वह एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई की और डीएम मंडी को जांच का आदेश दिया। लेकिन डीएम मंडी की रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया कि संजय कुमार ने अपने परिवार में घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी, जिससे रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठते हैं।
यूनियन अध्यक्ष का आरोप है कि डीएम मंडी का रवैया ड्राइवर-कंडक्टर विरोधी रहा है। इसलिए उन्होंने डिप्टी सीएम और एचआरटीसी प्रबंधन से अपील की है कि डीएम मंडी को जांच से हटाया जाए और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मामले की जांच किसी सेवानिवृत्त जज या स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए। यूनियन ने मांग की है कि यह जांच जल्द पूरी हो ताकि मृतक ड्राइवर को न्याय मिल सके।