Follow Us:

HRTC हमीरपुर ने 33 लोकल रूटों के साथ 3 लंबे रूटों पर बहाल की बस सेवा, लोगों ने जताई खुशी

जसबीर कुमार |

कोरोना कर्फ्यू के चलते बंद हुई परिवहन सेवा करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद सोमवार से पुन बहाल हो गई है। सोमवार सुबह से प्रदेश के सुने पड़े बस अड्डों पर चहल कदमी दिखाई दी। लोग भी खुशी-खुशी बसों में बैठकर अपने गंत्वय के लिए निकले। वहीं, एटआरटीसी डिपो हमीरपुर ने भी कोविड प्रोटोकॉल के साथ 33 लोकल रूटों के अलावा 3 लंबे रूटों पर बस सेवा बहाल की है। 

उधर, हमीरपुर बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री रोहित ने बताया कि हमीरपुर से मंडी जाने के लिए आए हुए हैं और काफी समय बाद बसें शुरू हुई है जिससे आने जाने के लिए आसानी होगी। वहीं, स्थानीय युवती आंचल ने बताया कि इतने समय से आने जाने के लिए कोई सुविधा नहीं मिल रही थी और कई लोगों को आवाजाही के लिए बसों की जरूरत थी इसलिए सरकार का बसों को चलाने के लिए आभार जताते है। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में कोविड को लेकर भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था है। इसलिए सरकार का बसों को चलाने के लिए धन्यवाद करते हैं।