Follow Us:

HRTC पेंशनरों को नहीं मिली पेंशन, शिमला में प्रदर्शन


HRTC पेंशनरों को सितंबर माह की पेंशन 26 तारीख तक भी नहीं मिली
शिमला में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, चेतावनी दी बड़े आंदोलन की
एरियर, डीए और मेडिकल बिलों के भुगतान में भी लंबी देरी, सेवानिवृत कर्मचारी परेशान



हिमाचल प्रदेश में HRTC पेंशनरों की नाराजगी सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। लगभग 8 हजार पेंशनरों को सितंबर माह की पेंशन 26 तारीख तक भी नहीं मिल पाई है। आराम करने की उम्र में पेंशनरों को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है। पेंशन न मिलने से उनकी दवाइयों, घरेलू खर्चों और पारिवारिक जिम्मेदारियों पर गहरा असर पड़ रहा है।

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष देवराज ठाकुर ने शिमला में प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार लगातार पेंशन देने में देरी कर रही है। पिछले महीने भी पेंशन 30 तारीख को मिली थी, और इस बार 26 तारीख बीत जाने के बाद भी पेंशन का कोई अता-पता नहीं है।

उन्होंने कहा कि दो सालों से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है, वहीं एरियर और डीए भी लंबित पड़े हैं। मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक एक रुपए की पेंशन भी जारी नहीं हुई है।

पेंशनरों का आरोप है कि सरकार झूठे आश्वासन देकर उन्हें लटकाने का काम कर रही है। जीवनभर नौकरी करने के बाद आज बुजुर्ग अवस्था में उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। संघ ने साफ चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही पेंशन जारी नहीं की और आगे के लिए निश्चित तारीख तय नहीं की तो पेंशनर सचिवालय का घेराव करेंगे और आंदोलन को और उग्र बना देंगे।