HRTC Snowfall Preparations: जिला सिरमौर में संभावित बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिरमौर के आधे से अधिक रूट ऐसे हैं जो बर्फबारी संभावित क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ते हैं।
एचआरटीसी नाहन डिपो के अड्डा प्रभारी मोहम्मद नासिर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर के अधिकतर ग्रामीण रूट बर्फबारी से प्रभावित होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
मोहम्मद नासिर ने बताया कि बर्फबारी के दौरान चालकों और परिचालकों पर दबाव डालकर जोखिम भरे रूट पर बस ले जाने को न कहें। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है।
हाल ही में हुई पहली बर्फबारी के कारण नाहन बड़ोल रूट अभी भी बाधित है। इस रूट पर बस फिलहाल डलयाणु तक ही चल रही है। उन्होंने इस स्थिति में लोगों से सहयोग करने की अपील की। एचआरटीसी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए जाएं।
“बर्फबारी के दौरान लोगों से अपील है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और चालकों पर दबाव न डालें। नाहन बड़ोल रूट फिलहाल बाधित है, इसलिए हम यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।”
– मोहम्मद नासिर, अड्डा प्रभारी, एचआरटीसी नाहन डिपो।