Follow Us:

एचआरटीसी ने शिमला जिले के 12 रूटों को किया निजी ऑपरेटरों के हवाले

|

Shimla bus routes; एचआरटीसी ने शिमला जिले के 12 लंबी दूरी के रूटों को घाटे के चलते निजी ऑपरेटरों के लिए सरेंडर कर दिया है। परिवहन विभाग ने इन रूटों के लिए 1 फरवरी से 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिमला जिले में सर्वाधिक 12 रूट इस प्रक्रिया में शामिल हैं, जिनमें कुछ रूटों के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए हैं क्योंकि पहले आवेदन नहीं आए थे।

रूटों के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद, आरटीए की बैठक में यह तय किया जाएगा कि कौन से निजी ऑपरेटर इन रूटों पर बस सेवा शुरू करेंगे। अगर एक से अधिक आवेदन आते हैं तो ड्राॅ के जरिए निर्णय लिया जाएगा, जबकि एक ही आवेदन आने पर रूट उसे आवंटित किया जाएगा। एचआरटीसी इन रूटों पर निजी ऑपरेटरों के लिए सेवा शुरू होने तक अपनी बसें चलाएगा।

 

इन रूटों के लिए मांगे आवेदन


रोहड़ू-टिक्कर-मंढोल, मंढोल-टिक्कर-रोहड़ू, शिमला-जुगर-दीबार वाया धरेच, शिमला आईएसबीटी-रामपुर नेरी शिमला, शिमला आईएसबीटी-छमलोखा वाया धरगोड़ा, शिमला आईएसबीटी-गिरिपुल, शिमला आईएसबीटी-घणाहट्टी, शिमला आईएसबीटी-कुफ्टु-बनगढ़, कुनिहार-गलोग-कथियाना-आईएसबीटी शिमला, आईएसबीटी शिमला-पनेश गवाही-रौड़ी वाया चक्कर, शिमला आईएसबीटी-दरगोट -बडानिया वाया बालूगंज, आईएसबीटी शिमला-पपरोल-गढ़ोग, जुन्गा-शिमला, शिमला-साधुपुल-गया-जुन्गा-शिमला रूट शामिल है। इसके अलावा एक अन्य रूट के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए हैं। इसमें शिमला-छेड़, शिमला-साधुपुर-शिमला रूट शामिल हैं।