हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने तेंदुए से जुड़े एक मामले में कड़े आदेश जारी किए हैं। आयोग ने कहा कि उस तेंदुए को तत्तकाल जिंदा पकड़ने या मारने की संस्तुति आदेश जारी किए हैं। सभी पक्षों को सुनने के बाद और पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के बाद आयोग ने ये आदेश जारी किए हैं। बता दें कि अगस्त माह में कनलोग से एक 5 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था जिसके बाद वे मृतक मिली। उसी संबंध में आज ये आदेश जारी हुए।
इसके साथ ही आयोग ने एक महीने के भीतर आसपास के सभी तेंदुओं को भी चिह्नित और टैग करने के लिए कहा है। यह आदेश ठीक ऐसे वक्त में आया है, जब शिमला में दिवाली की रात एक और बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया था। इसके अलावा आयोग ने बच्ची की दादी को भी 4 लाख रुपये की पूरी मुआवजा राशि देने के आदेश भी दिए हैं।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा और सदस्य डॉ. अजय भंडारी ने निर्णय में कहा कि यह मानवाधिकार हनन का मामला है। इस तेंदुए को मानव जीवन के लिए खतरा घोषित किया जाता है। तेंदुए ने इस छोटी बच्ची को इरादतन और पहले से ही सुनियोजित तरीके से मारा। अगर उस आदमखोर तेंदुए को पकड़ा जाना संभव नहीं है तो उसे तत्काल मारा जाना चाहिए। डीएफओ शहरी शिमला एवं वाइल्ड लाइफ वार्डन तेंदुए का तत्काल डेथ वारंट जारी करें।
आदेश में कहा गया कि विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और कैमरा ट्रैप एक महीने के अंदर लगाए जाएं। आसपास के क्षेत्रों में एक महीने के अंदर फॉरेस्ट फेंस वायर लगाने के भी आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा कि जीने का अधिकार एक संविधान के तहत प्रदत्त अधिकार है। ऐसी स्थिति में मानवाधिकार आयोग की मनुष्य जीवन की रक्षा करना कानूनी बाध्यता है।
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…