Categories: हिमाचल

वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा से IGMC के डॉक्टरों को कोर्ट के चक्करों से मिला छुटकार

<p>हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोर्ट एविडेंस के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा से न केवल डॉक्टरों को कोर्ट के चक्कर लगाने से छुटकार मिला है बल्कि प्रदेश सरकार के करोड़ों रुपये की भी बचत हो रही। अब तक आईजीएमसी में ही 500 के करीब एविडेंस वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो चुकी है। वहीं आईजीएमसी प्रशासन द्वारा ई कोर्ट एविडेंस वेब पोर्टल भी तैयार किया है। इस पोर्टल के माध्यम से डॉक्टरों के समन से संबंधित रिकॉर्ड को अब आसानी से अपलोड किया जा सकेगा।</p>

<p>वीडियो कांफ्रेंस में जब इस रिकॉर्ड की जरूरत पड़ेगी तो टेलीमेडिसिन यूनिट इसे मौके पर ही उपलब्ध करवा देगी। आईजीएमसी के ई ब्लॉक स्थित टेलीमेडिसिन यूनिट ने समन के रिकॉर्ड रखने को लेकर ई कोर्ट एविडेंस नाम से लिंक तैयार किया है। जल्द ही इस लिंक को आईजीएमसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। डॉक्टर अब आसानी से समन से संबंधित जानकारी लोड कर सकेंगे। डॉक्टरों को कोर्ट एविडेंस को लेकर होने वाली परेशानियों से अब पूरी तरह छुटकारा मिलने की उम्मीद है।</p>

<p>टेलीमेडिसिन यूनिट में वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से केस से संबंधित जानकारी मौके पर दी जाती थी। लेकिन कोर्ट से आए समन और अन्य रिकॉर्ड रखने को लेकर किसी तरह का इंतजाम नहीं था। अब टेलीमेडिसिन यूनिट की जूनियर इंजीनियर सुनीता भाटिया, वेब डवेलपर सचिन चौहान और तकनीशियन ललित गर्ग ने यह वेब पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के लिंक को आईजीएमसी की साइट पर अपलोड किया जाएगा और कोर्ट से आए समन से संबंधित जानकारी डॉक्टर आसानी से अपलोड कर सकेंगे।</p>

<p>इस बारे में जानकारी देते हुए आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों पर यह सुविधा शुरू की जा रही है। इससे जहां डॉक्टरों का समय बचेगा वहीं रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से एविडेन्स की सुविधा से डॉक्टरों का काफी समय बच रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों के लिए इस तरह की सुविधा होने से सरकार द्वारा ट्रेवलिंग अलाउंस पर दिए जाने वाले लाखों रुपये का खर्च भी बच रहा है। वहीं, दूसरी ओर डॉक्टरों का दूरदराज के क्षेत्रों में जाने के दौरान लगने वाला समय भी बच रहा है। इसका सीधा फायदा मरीजों को हुआ है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के पांच सौ के करीब कोर्ट एविडेंस अब तक किए जा चुके हैं। ओर अब ई कोर्ट एविडेंस वेब पोर्टल भी शुरूकिया जा रहा है।</p>

Samachar First

Recent Posts

पीएम मोदी ने बेरोजगारों, महिलाओं और आम जनता को ठगा: आनंद शर्मा

सिहुंता(चंबा), 15 मई: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा…

8 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 40 तथा विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों…

8 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही

धर्मशाला, 15 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा…

9 hours ago

‘व्यापक बदलावों के लिए पत्रकारों को ज्यादा ज़िम्मेदारी से करना होगा काम’

जयपुर: द फ्यूचर सोसाइटी के अभियान "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान" के तहत 15 मई, बुधवार को…

9 hours ago

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद पहली बार 300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता…

9 hours ago

जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री पर निशाना, पूरी नहीं होने वाली मुख्यमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन की फिल्म

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ…

10 hours ago