Follow Us:

IGMC शिमला में मरीज-डॉक्टर विवाद खत्म, हुआ समझौता

➤ IGMC शिमला में मरीज से मारपीट मामले में दोनों पक्षों में हुआ समझौता
➤ मरीज अर्जुन पंवार और डॉक्टर राघव नरूला ने गले मिलकर मांगी माफी
➤ FIR वापस होगी, डॉक्टर की बहाली पर सरकार लेगी प्रक्रिया अनुसार फैसला


हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC शिमला में मरीज से मारपीट को लेकर सामने आए मामले में आखिरकार समझौता हो गया है। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर राघव नरूला और मरीज अर्जुन पंवार ने आपसी बातचीत के बाद एक-दूसरे से माफी मांगी और गले मिलकर विवाद समाप्त किया

मीडिया सलाहकार की मौजूदगी में हुआ समझौता
यह समझौता मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान की मौजूदगी में हुआ, जहां दोनों पक्षों ने गिले-शिकवे भुलाने पर सहमति जताई।

डॉक्टर राघव नरूला ने मानी गलती
समझौते के बाद डॉक्टर राघव नरूला ने कहा कि दोनों तरफ से गलती हुई थी, लेकिन अब बातचीत के जरिए मामला सुलझ गया है। उन्होंने कहा कि आपसी माफी के बाद अब सब कुछ सामान्य है।

मरीज अर्जुन पंवार ने भी जताई संतुष्टि
मरीज अर्जुन पंवार ने कहा कि डॉक्टर द्वारा माफी मांगने के बाद मामले को खत्म मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब पुराने घटनाक्रम पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

परिजनों ने जताई खुशी
दोनों पक्षों के परिजनों ने समझौते पर संतोष जताते हुए कहा कि दोनों ही उनके बच्चों जैसे हैं। गलती चाहे किसी की भी रही हो, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना न हो, इससे सबक लेना जरूरी है।

FIR होगी वापस, बहाली पर फैसला बाकी
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद FIR वापस ली जाएगी। साथ ही डॉक्टर की बर्खास्ती की बहाली को लेकर सरकार प्रक्रिया के तहत निर्णय लेगी।

देशभर में चर्चा का विषय बना था मामला
गौरतलब है कि IGMC शिमला का यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना था। अब समझौते के बाद सरकार आगे क्या फैसला लेती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।