IIT Mandi suspicious death: हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी में कार्यरत 33 वर्षीय महिला एसोसिएट प्रोफेसर मेनका अंबाड़ी, निवासी नवी मुंबई (महाराष्ट्र), की 26 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीते 26 जनवरी को संस्थान की आवासीय कॉलोनी में उनका शव पुलिस ने बरामद किया है। वह जमीन पर गिरी हुई थी।
पुलिस को प्रोफेसर के आवासीय क्वार्टर के किचन से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने खुद के परेशान होने और किसी को परेशान न करने की बात लिखी है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में गिरने से मौत की पुष्टि हुई है।
बता दें कि उनका शव गिरी अवस्था में पाया गया । घटना की जानकारी संस्थान द्वारा कमांद पुलिस चौकी को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला को गिरते हुए किसी ने नहीं देखा था, लेकिन वह गिरी हुई स्थिति में पाई गई।
डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले को देख रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।